गुरुवार, अक्तूबर 16 2025 | 06:28:33 AM
Breaking News
Home / रीजनल / सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री ने पौधारोपण और जल स्रोतों की सफाई कर जल संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन का दिया संदेश

सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री ने पौधारोपण और जल स्रोतों की सफाई कर जल संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन का दिया संदेश

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार और जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित लवकुश वाटिका में पीपल के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 

राज्य मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और महिलाओं को तुलसी के औषधीय पौधों का वितरण किया।

 

डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जल संरक्षण हेतु 5 से 20 जून तक वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत वर्षा से पूर्व कुओं, बावड़ियों, एनिकट, तालाबों आदि जल संरक्षण संरचनाओं की साफसफाई की जा रही है ताकि जल संग्रहण किया जा सके और भूजल स्तर में बढ़े।उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की तर्ज पर यहां भी वर्षा जल को संग्रहित किया जाए। गैर सरकारी व सरकारी कार्यालयों में रैन वाटर हार्वेसटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाना चाहिए। कुआ, बावड़ी, एनिकट, तालाब सहित अन्य परम्परागत जल स्रोतों के जल को गंगा जल की तरह पवित्र मानकर जल पूजा करें और अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ व साफसुथरा रखें।

 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए एक पेड़ मां के नामअभियान से जुड़कर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपड़े के केरी बेग्स का उपयोग करने के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।

 

जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने जल संरक्षण हेतु सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जल अमूल्य है। उन्होंने कहा कि अगर हमने अभी पानी का महत्व नहीं समझा तो भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि गांव का पानी गांव में रोकने के लिए जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण करें और अधिक से अधिक पौधे लगाए।

 

जल स्रोतों का पूजन व श्रमदान—

 

राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार व अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने चौथ का बरवाड़ा में चौथ माता सरोवर पर जल पूजन किया। उन्होंने चौथ माता सरोवर पर श्रमदान कर आमजन को स्वच्छता का संदेश भी दिया।

 

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित—

 

राज्य मंत्री चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति सभागार में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली तथा अभियान की प्रगति की समीक्षा की। राज्यमंत्री ने जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को सामूहिक प्रयास कर अभियान को लोगों की जन भावना से जोड़कर जन अभियान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रचारप्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश संयुक्त निदेषक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल एवं उप निदेशक उद्यानिकी डॉ. हेमराज मीना को दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हेतु प्रत्येक किसान को बूंदबूंद सिंचाई योजना से जोड़ा जाए।

 

Check Also

The Speaker of the Legislative Assembly prayed for the prosperity of the state by performing puja on Mahanavami.

विधान सभा अध्यक्ष ने महानवमी पर पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Rajasthan Legislative Assembly Speaker Vasudev Devnani) ने बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *