बैंगलुरु. मिंत्रा की साल में दो बार होने वाली ईओआरएस यानी एंड ऑफ रीजन सेल 11 से 16 जून के बीच होगी। इसमें 5000 से ज्यादा ब्रांड्स के 14 लाख से अधिक स्टाईल्स का सबसे बड़ा संग्रह आ रहा है। यह 6-दिवसीय ईवेंट देश में 50 लाख से ज्यादा ग्राहकों को फैशन, लाईफस्टाईल, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर और होम कैटेगरीज में अतुलनीय ऑफर प्रस्तुत करने वाली है। यह जानकारी ईओआरएस के बारे में मिंत्रा की सीईओ नंदिता सिन्हा ने दी।
Corporate Post News