जयपुर। भारत अभी भी धीमी आर्थिक विकास दर के साथ लडख़ड़ाते हुए आगे बढ़ रहा है, जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार वर्तमान में गिरावट के दौर से गुजर रहा है। मांग की दर में सुस्ती के इस माहौल से बाहर निकलने के लिए हमें बहुत अधिक राजकोषीय समर्थन के साथ-साथ ज्यादा जोर लगाने की आवश्यकता है।
छह महीने में या निकटतम अवधि में तात्कालिक रिटर्न नहीं प्राप्त हो सकता
यह बात डीएसपी म्यूचुअल फंड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रोहित सिंघानिया ने कही। उन्होंने कहा कि निवेशकों के नजरिए से देखा जाए तो उन्हें छह महीने में या निकटतम अवधि में तात्कालिक रिटर्न नहीं प्राप्त हो सकता है, जो निवेशक अभी निवेश के लिए आगे आ रहे है, उन्हें वर्ष 2017 के उच्चतम स्तर की तुलना में अभी स्टॉक के बेहद सस्ते होने का फायदा मिलेगा। उच्च कीमतों के भुगतान का तथाकथित जोखिम अब समुचित रूप से नीचे आ गया है।
Corporate Post News