नई दिल्ली. सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अपना नया सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट ऐप लॉन्च किया है जो किसानों और हाई-टेक कृषि मशीनरी के बीच की दूरी को कम करने के लिए अनोखी पहल है। फसल की तैयारी से लेकर कटाई तक, यह ऐप किसानों को मशीनरी किराएदारों की एक विशाल श्रृंखला से जोड़ता है। यह ऐप क्षेत्र के कुशल ऑपरेटरों को रोजगार के अवसर ढूंढऩे के लिए भी मदद करेगा। ग्रुप के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि इसके माध्यम से किसान उन्नत कृषि मशीनरी जैसे ट्रैक्टर और इम्प्लमेंट को किराये पर ले सकते हैं अथवा दे सकते हैं।
Check Also
अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2 प्रतिशत तक मुफ़्त सोना
29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़ मुंबई.: हिंदुस्तान …