गुरुवार, मई 01 2025 | 05:52:50 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज भारत में लॉन्च
New BMW 6 Series Launched in India

नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज भारत में लॉन्च

नई दिल्ली। नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज (New BMW 6 Series) को भारत में लॉन्च किया गया है। देश में ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई (BMW Group Plant Chennai) में स्थानीय स्तर पर उत्पादित यह कार एक पेट्रोल (नई पेश की गई बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट) और दो डीजल वैरिएंट्स (बीएमडब्ल्यू 630डी एम स्पोर्ट तथा बीएमडब्ल्यू 620डी लग्जरी लाइन) में उपलब्ध है। इसे सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप्स में बुक किया जा सकता है।

BMW 6 सीरीज पेट्रोल कार 67.90 लाख रुपए कीमत

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज लग्जरी (New BMW 6 Series) की पुनर्रचना है और यह एग्जिक्यूटिव क्लास सेगमेंट को एक खास आयाम प्रदान करती है। इसमें क्रॉसओवर की व्यावहारिकता, स्पोट्र्सकार के डाइनैमिक्स, फास्टबैक की रूपरेखा और सेडान की लग्जरी है। पेट्रोल कार 67.90 लाख रुपए (New BMW 6 Series Price petrol car) और दो डीजल वैरिएंट्स में 77.90 लाख व 68.90 लाख रुपए (New BMW 6 Series Price diesel car) की शुरुआती कीमतों (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है।

बीएमडब्ल्यू ने नई एम340आईएक्सड्राइव पेश की

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *