शनिवार, अगस्त 02 2025 | 09:32:26 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 भारत में लॉन्च
New BMW X6 launched in India

नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 भारत में लॉन्च

गुरूग्राम। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भारत में तीसरी जेनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स6 (new bmw x6) को लॉन्च किया है। इस नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 (new bmw x6 car) में आकर्षक डिजाइन लैंग्वेज, स्पोट्र्स ऐक्टिविटी कूपे की छवि के साथ विलक्षण ड्राइविंग डायनैमिक्स का मिश्रण है। कंप्लीटली बिल्ट-अप युनिट के रूप में उपलब्ध नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 (new bmw x6 car) को सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप में बुक किया जा सकता है।

 बीएमडब्ल्यू एक्स6 की प्राइस एंड फीचर्स

अर्लिंडो टेक्सेरा, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 (new bmw x6 car) की एक्स-शोरूम कीमत एक्सड्राइव40आई एक्स लाइन (पेट्रोल) 95 लाख रुपए है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स6 में ग्राहकों के लिए पहली बार कस्टमाइजेबल विकल्प की पेशकश की गई है। इसके वैकल्पिक फीचर्स की रेंज में बीएमडब्ल्यू लेजर लाइट, बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, कंफर्ट ऐक्सेस, पैनोरामा ग्लास रूफ स्काई लाउंज, क्राफ्टेड क्लैरिटी ग्लास ऐप्लिकेशन और ऐम्बियंट एर पैकेज सम्मिलित हैं।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *