नई दिल्ली. मोटोरोला ने अपने बिल्कुल नए फोन मोटो जी-51, 5जी को लॉन्च किया। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480प्लस 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा 5जी चिपसेट अपनी पिछली जेनेरशन की तुलना में जीपीयू और सीपीयू दोनों के परफॉरमेंस में एक प्रभावशाली अपग्रेड का दावा करता है। मोटो जी-51 की कीत 14,999 से शुरू है।
Corporate Post News