शुक्रवार, जनवरी 30 2026 | 11:54:23 PM
Breaking News
Home / राजकाज / निर्मला सीतारमण सुझाव मांग रही हैं, ऐसे दीजिए सलाह

निर्मला सीतारमण सुझाव मांग रही हैं, ऐसे दीजिए सलाह

बजट में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है। नई फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि वह आम लोगों ने बजट से जुड़े नए आइडिया और सुझाव ऑनलाइन मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी उन सुझावों को इकट्ठा कर रही है। सीतारमण ने ट्वीट किया है कि स्कॉलर्स, इकोनॉमिस्ट्स और कोई भी जिनकी दिलचस्पी हो वो प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिए अपने सुझाव दे सकते हैं। मैं उन्हें पढ़ती हूं और मेरी टीम उन सुझावों को इकट्ठा करेगी। आपका हर सुझाव बहुमूल्य है।  ये सुझाव #Budget2019 के साथ पोस्ट कर सकते हैं। इस साल केंद्रीय बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। फाइनेंस मिनिस्टर ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह अंतरिम बजट आवंटन को पूर्ण बजट में भी जारी रखेंगी। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी करके बताया था कि अंतरिम बजट 2019-20 में किए गए आवंटन जारी रहेंगे।

क्या होंगी चुनौतियां? –अपने बजट में निर्मला सीतारमण इकोनॉमी, फाइनेंशियल सेक्टर की मुश्किलें जैसे NPA और NBFC में लिक्विडिटी की समस्या, रोजगार, प्राइवेट इनवेस्टमेंट, निर्यात में सुधार, कृषि संकट और पब्लिक निवेश में इजाफा पर फोकस करेंगी। 4 जुलाई को फिस्कल ईयर 2019-20 के लिए इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा।

Check Also

Govt Notice To X: ‘नहीं हटाया तो’, एलन मस्‍क की X को नोट‍िस के साथ सरकार की कड़ी चेतावनी, 72 घंटे में करना है ये काम

भारत सरकार ने एलन मस्क के ‘एक्स’ को AI-जेनरेटेड अश्लील सामग्री हटाने का कड़ा नोटिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *