मंगलवार, अक्तूबर 21 2025 | 10:50:03 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / फिल्म ‘बाला’ की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं, ‘उजड़ा चमन’ होगी पहले रिलीज

फिल्म ‘बाला’ की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं, ‘उजड़ा चमन’ होगी पहले रिलीज

मुंबई। फिल्म ‘बाला’ और ‘उजड़ा चमन’ इन दिनों सुर्खियों में है. दोनों फिल्मों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. वहीं आयुष्मान खुराना और ‘बाला’ के फिल्म निर्माताओं के लिए खुशखबरी है कि फिल्म कि रिलीज डेट बदलने की सारी खबरें खारिज हो गई है. फिल्म 7 नम्वबर को रिलीज होगी. आयुष्मान ने अपने इंटाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा कि ”दिवाली के इस शुभ दिन पर जियो स्टूडियों और दिनेश विजान ने फैसला लिया है कि हमारी फिल्म बाला जिसमें आयुष्मान अहम रोल में होगे. फिल्म पहली रिलीज डेट 7 नम्वबर को रिलीज होगी. साथ ही सारी अटकालों पर विराम लगाया है”.

दोनों फिल्में बाल झड़ने की समस्या की

आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ और सन्नी सिंह की ‘उजड़ा चमन’ दोनों ही फिल्मों की कहानी एक आदमी पर आधारित है जो उम्र से पहले बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहा है. और कैसे उन परिस्थिति का सामना कर रहा है. फिल्मों के क्लैश से बचने के लिए उजड़ा चमन के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को पहले कर दिया है अब फिल्म 1 नम्वबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.

Check Also

पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन से दिया मुंहतोड़ जवाब

कप्तानी करते हुए, कुणाल चंदेला की तेजतर्रार पारी ने फिर से साबित किया कि वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *