शनिवार, नवंबर 22 2025 | 03:22:31 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी का कैनवस से करार

नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी का कैनवस से करार

गुरुग्राम। कैनवस इंस्ट्रक्चर के निर्माताओं ने द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी (The Northcap University) (एनसीयू) से करार की घोषणा की। कैनवस इंस्ट्रक्चर लर्निंग प्लेटफॉर्म का हिस्सा है, जो पूरी दुनिया के 30 मिलियन से अधिक शिक्षकों और शिक्षार्थियों को सहयोग देता है। एनसीयू भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र  गुरुग्राम में अवस्थित है और शैक्षिक उत्कृष्टता, व्यापक डिग्री कोर्सों और सामयिक शोध कार्यक्रमों के लिए ख्याति प्राप्त है। तेजी से डिजिटल होते नए युग में एनसीयू ऐसे तकनीकी इनोवेशन को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो ई-लर्निंग के बेजोड़ साधन प्रदान करते हैं।

 6000 से अधिक संस्थान कैनवस का उपयोग

नए करार से एनसीयू को डिजिटल परिवर्तन और मिश्रित शिक्षा पद्धति की प्रतिबद्धता पूरी करने में मदद मिलेगी। इस करार से एनसीयू को डिग्री प्रोग्राम निरंतर जारी रखने में मदद मिलेगी, जिसके तहत शैक्षिक गुणवत्ता से समझौता किए बिना बेहतर वर्चुअल अनुभव दिया जाएगा। वर्तमान में पूरी दुनिया के 6000 से अधिक संस्थान कैनवस का उपयोग करते हैं। इंस्ट्रक्शन एपीएसी के महाप्रबंधक क्रिस्टोफर ब्रैडमैन ने कहा कि कैनवस शिक्षण प्रक्रिया को सरल करने के लिए बना है ताकि शिक्षक सीखने की बेहतर प्रक्रियाओं में विद्यार्थियों की दिलचस्पी बनाए रखने पर अधिक समय दें।

https://www.corporatepostnews.com/tata-sky-binge-app-now-available-on-smartphones/

Check Also

राजस्थान विश्वविद्यालय और आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर

राजस्थान विश्वविद्यालय और आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर और आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, जयपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *