गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 07:14:09 PM
Breaking News
Home / रीजनल / अब सभी मसाला बनाने वाली फैक्ट्रियों का होगा निरीक्षण, इस एजेंसी ने दिया है आदेश
Now all spice manufacturing factories will be inspected, this agency has given order

अब सभी मसाला बनाने वाली फैक्ट्रियों का होगा निरीक्षण, इस एजेंसी ने दिया है आदेश

मसालों की चेक होगी क्‍वालिटी, केंद्र ने राज्‍य सरकारों को दिए निर्देश

जयपुर. एमडीएच और एवरेस्‍ट मसाला विवाद के बाद केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया है। केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को मसालों की गुणवत्‍ता जांचने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, मसाला बोर्ड और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) दोनों ने नियमित सैंपलिंग शुरू की थी। उत्तराखंड में राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने भी राज्‍य में बनने वाले सभी खाद्य मसालों की जांच के निर्देश दिए हैं। उत्‍तराखंड में 50 से ज्‍यादा मसाला निर्माण यूनिट हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त ने कहा कि सभी 13 जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मसाला निर्माण इकाइयों में जाकर विभिन्न मसालों की गुणवत्ता की जांचने के लिए नमूना लेने का आदेश दिया है।

भारतीय मसाला निर्यात को खतरा

अनुसंधान संस्था ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की ओर से किए गए एक विश्लेषण के अनुसार गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के चलते भारतीय मसाला निर्यात खतरे में आ सकता है। एमडीएच और एवरेस्ट मसाला कंपनियों को लेकर चल रहे विवाद से भारत के आधे से ज्यादा मसाला शिपमेंट प्रभावित हो सकता है। रिपोर्ट में तत्काल आधार पर गुणवत्ता के मुद्दे का समाधान करने की जरूरत पर जोर दिया गया है।

उत्तराखंड में बनने वाले मसालों की होगी जांच

इसके चलते भारत सरकार ने मसालों की गुणवत्ता को जांचने के लिए देश के सभी राज्यों को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अब उत्तराखंड में निर्मित होने वाले सभी खाद्य मसालों की जांच की जाएगी. इस संबंध में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड में खाद्य मसाले बनाने वाली 50 यूनिट

उत्तराखंड राज्य में खाद्य मसाला बनाने वाली करीब 50 यूनिट मौजूद हैं. हालांकि, जिन दो बड़ी कंपनियों के मसालों पर कई देशों ने सवाल उठाए हैं, उन मसाला कंपनियों की कोई भी यूनिट उत्तराखंड में मौजूद नहीं है। इसके बावजूद केंद्र सरकार के निर्देश के बाद उत्तराखंड सरकार, राज्य में निर्मित होने वाले सभी मसाला कंपनियों के मसालों की जांच करने जा रही है। ये जांच प्रक्रिया अगले 1 से 2 दिन में शुरू कर दी जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य संरक्षा आयुक्त की ओर से सभी जिलों के खाद्य संरक्षा अधिकारियों को जारी किए गए आदेश के अनुसार मसाला मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों में जाकर अलग-अलग मसालों की गुणवत्ता जांचने के साथ ही सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

इन देशों ने की कार्रवाई

हाल ही में, फूड स्टैंडर्ड्स ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारतीय कंपनियों एमडीएच और एवरेस्ट के चुनिंदा मसालों की जांच कर रही है। हांगकांग और सिंगापुर में इसी तरह की कार्रवाइयों के बाद ऑस्ट्रेलिया में इन प्रोडक्‍ट को वापस किया जा सकता है। बता दें यह विवाद उस समय बढ़ गया जब मसालों में कथित तौर पर कैंसरकारी रसायन एथिलीन ऑक्साइड पाए जाने की बात सामने आई। विदेशी फूड सिक्‍योरिटी एजेंसियों का कहना है कि इन भारतीय मसाला कंपनियों ने जरूरत से ज्‍यादा एथिलीन ऑक्‍साइड का प्रयोग है, जो सेहत के लिए हानिकारक है।

Check Also

Final location survey of Balotra to Pachpadra new railway line approved

बालोतरा से पचपदरा नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *