29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़
मुंबई.: हिंदुस्तान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोना खरीदना की पुरानी परंपरा है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान डिजिटल सोना खरीदें और 2 प्रतिशत तक अतिरिक्त सोना मुफ़्त पाएं। यह विशेष ऑफ़र जियो फ़ाइनेंस और माय जियो एप के उन ग्राहकों के लिए है जो अक्षय तृतीया पर डिजिटल सोना खरीदना चाहते हैं। 29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़।
डिजिटल सोना खरीदने पर 9,999 रुपए तक पर 1 फीसदी और 10,000 रुपए या उससे अधिक पर 2 प्रतिशत मुफ्त सोना मिलेगा। चेकआउट पर 1 फीसदी सोने के लिए “जियो गोल्ड 1” और 2 फीसदी के लिए “जियो गोल्ड एट 100” प्रोमो कोड का उपयोग करें। ऑफर प्रति ग्राहक 10 लेनदेन तक वैध है। मुफ्त सोना खरीदारी के 72 घंटे बाद खाते में दिखेगा। एक ग्राहक अधिकतम 21,000 रु तक का मुफ्त सोना पा सकता है। यह ऑफर केवल एकमुश्त खरीद पर मान्य है, गोल्ड एसआईपी पर नहीं।
Corporate Post News