बुधवार, अप्रैल 30 2025 | 12:25:13 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2 प्रतिशत तक मुफ़्त सोना

अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2 प्रतिशत तक मुफ़्त सोना

29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़

मुंबई.: हिंदुस्तान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोना खरीदना की पुरानी परंपरा है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान डिजिटल सोना खरीदें और 2 प्रतिशत तक अतिरिक्त सोना मुफ़्त पाएं। यह विशेष ऑफ़र जियो फ़ाइनेंस और माय जियो एप के उन ग्राहकों के लिए है जो अक्षय तृतीया पर डिजिटल सोना खरीदना चाहते हैं। 29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़।
डिजिटल सोना खरीदने पर 9,999 रुपए तक पर 1 फीसदी और 10,000 रुपए या उससे अधिक पर 2 प्रतिशत मुफ्त सोना मिलेगा। चेकआउट पर 1 फीसदी सोने के लिए “जियो गोल्ड 1” और 2 फीसदी के लिए “जियो गोल्ड एट 100” प्रोमो कोड का उपयोग करें। ऑफर प्रति ग्राहक 10 लेनदेन तक वैध है। मुफ्त सोना खरीदारी के 72 घंटे बाद खाते में दिखेगा। एक ग्राहक अधिकतम 21,000 रु तक का मुफ्त सोना पा सकता है। यह ऑफर केवल एकमुश्त खरीद पर मान्य है, गोल्ड एसआईपी पर नहीं।

Check Also

UGRO Capital ने FY25 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया, AUM 12,003 करोड़ रुपये तक पहुँचा

Mumbai. UGRO Capital, जो कि MSME ऋण प्रदान करने वाली प्रमुख DataTech NBFC है, ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *