नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना ओप्पो ए5 (Oppo A52) को 16,990 रुपए में लॉन्च किया। कंपनी ने ओप्पो ए52 (Oppo A52) स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080इंटू2400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
ये है बैटरी और कैमरा की फीचर्स
ओप्पो इंडिया प्रोडक्ट मार्केटिंग वीपी सुमित वालिया ने कहा कि हमारी सीरीज को हमेशा मार्केट में नए ²ष्टिकोण लाने के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में हमने ए सीरीज का एक और मोबाइल लॉन्च कर रहे हैं। ओप्पो ए 52 आधुनिकरण से लैस है, यह स्मार्टफोन ग्राहकों को एक अलग अनुभव देगा। फोटोग्राफी की बात करें तो, स्मार्टफोन (Oppo A52) में 12 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और 2 मेगापक्सिल पोट्र्रेट लेंस के साथ क्वाड कैमरा में आता है। एफ 2.0 लार्ज-अपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा है, जो सेल्फी लेने में जबरदस्त है। ओप्पो ए52 (Oppo A52) को 5000 एमएच की बैटरी के साथ आता है और यह डिवाइस में टाइप-सी चार्जर सपोर्ट करता है। 18वाट से फास्ट चार्जिग करता है।
Corporate Post News