शनिवार, अगस्त 02 2025 | 11:31:57 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ओप्पो ने रेनो 3 प्रो की कीमतों में कटौती की
Oppo cuts prices of Reno 3 Pro

ओप्पो ने रेनो 3 प्रो की कीमतों में कटौती की

नई दिल्ली। ग्लोबल स्मार्ट डिवाइस ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने मिड-प्रीमियम सेगमेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो (Oppo reno 3 pro) की कीमतों में कटौती की घोषणा की। इस साल मार्च में 29,990 रुपए में लॉन्च किया गया रेनो 3 प्रो (Oppo Reno 3 Pro) 8/128 जीबी वैरिएंट अब 27,990 रुपए में और 8/256जीबी वैरिएंट 29,990 रुपए में सभी ऑफलाइन स्टोर्स एवं अग्रणी ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर मिलेगा। ग्राहक रेनो 3 प्रो (Oppo reno 3 pro) बैंक ऑफ  बड़ोदा एवं फेडरल बैंक के क्रेडिट काड्र्स पर 10 प्रतिशत तक के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं।

Oppo Reno 3 Pro features and quality

इसके अलावा 12 से 31 अगस्त तक ग्राहकों को बजाज फिनसर्व से 1333 रुपए की सबसे कम ईएमआई का लाभ भी मिलेगा। Oppo Reno 3 Pro में दुनिया का पहला 44एमपी ड्युअल पंच होल फ्रंट कैमरा तथा 64एमपी जूम क्वाड कैम है, जिसमें 13एमपी टेलीफोटो लेंस, 64एमपी अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा, 2एमपी मोनो लेंस और 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *