ओप्पो का नया ग्राहक अभियान ओप्पो केयर शुरू
नई दिल्ली। अग्रणी ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने नया ग्राहक अभियान ओप्पो केयर प्रारंभ किया है। इस अभियान द्वारा ओप्पो अपने ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए रेनो एवं ए 2020 सीरीज के चुनिंदा उत्पादों पर आकर्षक फायदे प्रस्तुत कर रहा है। ओप्पो केयर के तहत, ओप्पो कीमतों में कमी कर ओप्पो रेनो 2 एफ, रेनो 2जैड, ए9 2020 और ए5 2020 स्मार्टफोंस के लिए आकर्षक ‘ट्रिपल जीरो स्कीम’ प्रस्तुत कर रहा है।
ए9 2020 8जीबी वैरिएंट एवं ए5 2020 3जीबी वैरिएंट अब क्रमश: 18,490 रुपए और 11,990 रुपए में मिलेंगे, जबकि रेनो 2जैड एवं रेनो 2एफ वैरिएंट क्रमश: 25,990 रुपए और 23,990 रुपए में मिलेंगे। ट्रिपल जीरो स्कीम मेंउपभोक्ताओं को ये स्मार्टफोन खरीदने पर जीरो प्रोसेसिंग शुल्क, जीरो डाउन पेमेंट और जीरो ब्याज दर का फायदा मिलेगा।
Corporate Post News