वित्तीय समावेशन संतृप्त अभियान के तहत शिविर का आयोजन
सीकर। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्त अभियान कार्यक्रम के तहत पिपराली में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि उप मंडल प्रमुख विमल शर्मा, अक्षय गुंबर सहायक महाप्रबंधक आरबीआई व एम एल मीणा डीडीएम नाबार्ड रहे। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि भारत सरकार देश की जनता के विकास को लेकर बैंकों के माध्यम से कई योजनाएं चलाई जा रही है पर जानकारी के अभाव में लोग सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। शर्मा ने बताया कि आज डिजिटल धोखाधड़ी बढ़ी है। जिसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए केवाईसी कराना जरूरी है। जिसे कैम्प तथा बैंकों में कराया जा रहा है।
अग्रणी बैंक प्रबंधक नंद लाल ने बताया कि पीएमजेवाई का भी खाता खोला जा रहा है, जिसका लोग लाभ ले सकते हैं। मौके पर पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, एपीवाई से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में जितेंद्र भूकर शाखा प्रबंधक, विनीता स्वामी शाखा प्रबंधक, जगदीश सिंह भाटी एफएलसी सहित ग्रामपंचायत के पदाधिकारियों सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे