
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में हमारे40 सैनिक शहीद हो गए। इस कायरतापूर्ण हरकत की पूरी दुनिया में निंदा हुई। इस घटना के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और भी कड़वाहट भर गई। जिसका असर दोनों देशों के सिनेमा पर भी दिखा। पुलवामा अटैक के बाद जहां भारत ने पाकिस्तानी एक्टर्स और आर्टिस्ट्स को बैन कर दिया और अपनी कई फिल्मों को वहां रिलीज करने पर रोक लगा दी, वहीं अब पाकिस्तान भी बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। २६ फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की आतंकी संगठनों पर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों को वहां रिलीज न करने की बात कही है। एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने कहा कि सिनेमा प्रदर्शकों एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बॉयकॉट करने का फैसला लिया है। कोई भी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। साथ ही उन्होंने पीईएमआरए को भारत के विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Corporate Post News