लोकहितवाद पर समर्पित धरना 11 वें दिन भी जारी
अलवर. वार्ड 41 व शहर की जनसमस्या को लेकर पार्षद कपिल शर्मा द्वारा दिया जा रहा धरना 11वें दिन भी जारी रहा। गणेश चतुर्थी के दिन धरना स्थल, नगर परिषद, अलवर से गणेश मंदिर तक दंडोति लगाई गई । इस मौके पर पार्षद कपिल राज शर्मा के साथ, नरेंद्र मीना , पार्षद निरंजन लाल सैनी व आमजन सहित कई लोग मौजुद थे। सभी ने नारयल रूपी ज्ञापन एडीएम सिटी को दिया।शर्मा ने बताया कि हमारे वार्ड व शहर की समस्या का समाधान नही हुआ तो ये धरना का रूप अनशन में बदल जाएगा।
Corporate Post News
