
आलू की एक खास किस्म की खेती करने के आरोप में अमेरिका की कंपनी पेप्सिको ने गुजरात के चार किसानों पर मुकदमा ठोक दिया है। पेप्सिको ने इन किसानों पर आलू की खास किस्म एफसी-5 की खेती करने के आरोप में अहमदाबाद के कमर्शियल कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। एफसी-5 आलू की वो खास किस्म है जिस पेप्सिको अपने लेज पोटैटो चिप्स के लिए इस्तेमाल करती है। कंपनी का दावा है कि उनसे भारत में इस खास किस्म को एक्सक्लूसिव रुप से रजिस्टर्ड करा रखा है। पेप्सिको ने सभी चारों किसानों पर 1-1 करोड़ रुपये हर्जाना का दावा भी ठोका है। किसानों के वकील का कहना है कि कंपनी किसानों पर समझौते का दबाव बना रही है। कोर्ट ने इस मामले में 12 जून तक अपना पक्ष रखने को कहा है। बता दें कि आलू के बीज को लेकर पेप्सिको ने केस दर्ज कराया है। कंपनी का दावा है कि चारों किसानों के खेत में जो आलू के बीज उगते हैं उसपर पेप्सिको का एकाधिकार है और बिना कंपनी से पूछे किसान बीज इस्तेमाल नहीं कर सकते है। कंपनी ने इन 4 किसानों पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पेप्सिको ने अपने हलफनामे में बड़े नुकसान का हवाला भी दिया है। कंपनी ने कोर्ट में किसानों के खिलाफ सबूत पेश कर एकपक्षीय ऑर्डर लिया है। कोर्ट ने इस किस्म के आलू के बीज के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। किसानों को कोर्ट ने जवाब देने के लिए 12 जून तक का वक्त दिया है। हालांकि कोर्ट का पेप्सिको के पक्ष में ऑर्डर प्रभावी रहेगा।
Corporate Post News