नई दिल्ली। भारत सरकार ने कई आकर्षक कर-बचत के अवसर का निर्माण किया है जिनका लाभ हर भारतीय नागरिक को उठाना चाहिए। फिर भी अधिकांश इन अवसरों का पूरी तरह से लाभ नहीं उठा पाते हैं। फोनपे का टैक्स सेविंग उत्पाद लाखों भारतीयों के लिए कुछ ही मिनटों में हजारों रुपए बचाने का एक तरीका है।
फोनपे के प्रमुख (म्यूचुअल फंड) टेरेंस लुसिएन ने बताया कि फोनपे के माध्यम से टैक्स सेविंग फंड्स में निवेश कर सकते है और वह भी पूरी तरह कागजरहित तरीके से। फोनपे एप में नीचे ‘मेरे पैसे’ पर क्लिक करें और फिर ‘टैक्स सेविंग फंड्स’ आइकन पर क्लिक करें। फिर वह राशि दर्ज करें जो आप निवेश करना चाहते हैं और दो चुने गए फण्ड से चयन करें। डिजिटल रूप से अपने ग्राहक को जानें (नो योर कस्टमर) एक बार के लिए पूर्ण करने की आवश्यकता है। अपने यूपीआई से जुड़े बैंक खाते से भुगतान करें और रसीद तुरंत प्राप्त करें।
Corporate Post News