शनिवार, अक्तूबर 18 2025 | 09:03:06 PM
Breaking News
Home / रीजनल / कोविड के बाद जश्न से आबाद होगी पिंकसिटी
Pinkcity will be filled with celebration after covid

कोविड के बाद जश्न से आबाद होगी पिंकसिटी

शहर के हर कोने में मनेगा नया साल, सभी होटल्स पैक, पैकेज 2000 से 2 लाख तक, सबसे बड़ा जश्न मनेगा जेईसीसी में दिलजीत के साथ, वीआईपी ट्रीटमेंट के देने होंगे 3.50 लाख रुपए

टीना सुराणा, जयपुर. कोविड के बाद ये पहला साल है, जब हर जश्न पिंकसिटी (New year celebration in Pinkcity) में जोश से मनाया जा रहा है। हाल ही में क्रिसमस पर भी शहर की सड़कें लबालब भरी रही। वहीं अब नए साल का जश्न (New year celebration) भी जबरदस्त मनाया जाएगा। इस साल का सबसे बड़ा जश्न युवाओं के दिल में राज करने वाले दिलजीत दोसांज (diljit dosanjh in jaipur new year) के साथ होगा, जहां पर पेटीएम के जरिए बुकिंग का ऑप्शन दिया गया है। इसमें भी जनरल कैटेगरी में खड़े रहकर एंजॉय करने के लिए कम से कम 3500 रुपए देने होंगे।

शुल्क में मिलेगा रॉयल टच

दिलजीत दोसांज के शो में एक कैटेगरी ऐसी भी है, जिसमें करीब 15 से 17 लोगों की एंट्री के साथ ही शैम्पेन, रेडबुल और बियर परोसी जाएगी। हालांकि इस कैटेगरी के भी सभी टिकट्स बुक हो चुके हैैं।

ये चार्जेस नए साल के पार्टी के फॉर कपल

जेईसीसी दिलजीत दोंसाज 8900 रु. कपल स्टैंडिंग एरिया

लाइट हाउस 4000 रु.

वंस अपोन ए टेरिस एलिमेंट्स मॉल 6000 रु.

क्लब नायला 6000 रु.

रोसो क्लब मालवीय मार्ग 5000 रु.

यू क्लब एंड टैरिस लॉन्ज 5000 रु.

डिग्गी हाउस सिंगर कुतले खां के साथ 10000 रु.

एसटीरिया 6000 रु.

क्लब नायला 6000 रु.

360 डिग्री मिडनाइट ब्लास्ट 7000 रु.

पोलो लाउंज 4000 रु.

कैम्प इको डेरा 11397

जयपुर से डेढ़ घंटे ड्राइव पर ये पार्टी होगी, जिसमें तीन लोगों का टैरिफ सम्मिलित है।

पैराडोक्स लाइव जी सुपर क्लब 2000 रु.

ड्यून्स पिंक स्क्वेयर मॉल 4500 रु.

अप एंड अप अंडरग्राउंड पार्टी 3000 रु.

नेबुले 4000 रु.

शकुन होटल डीजे आयुष के साथ 9440 रु.

न्यू इयर बैश ज्योति नगर 5000 रु.

चिरमी पैलेस 5000 रु.

स्काइजा सीस्कीम एलओएल 6000 रु.

महाराना ग्रीन रिसोर्ट हैंगओवर 8000 रु.

द बुर्ज एलेयुर 12000 रु.

क्लाक्र्स आमेर 8000 से शुरू

रोसाडो 11000 रु.

क्लार्क आमेर 8000 रु.

मोटो स्पोर्ट पार्क ओपन एयर सेंडड्यूंस 7000 रु.

लक्स क्लब कैफे एंड रूफटॉप इनसाइनिया 6000 रु.

क्वीन्स हब 4000 से

डिस्को वेली 3000 से अप एंड अप 2000 से

एसटीरिया 3000 से

रीट्रीट 6000

टेन टिविसटर 2000 रु.

होटल निलाक्स 3500 रु.

साइपुरा बाग एंड रिसोट्र्स 3500 रु.

 

Check Also

The Speaker of the Legislative Assembly prayed for the prosperity of the state by performing puja on Mahanavami.

विधान सभा अध्यक्ष ने महानवमी पर पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Rajasthan Legislative Assembly Speaker Vasudev Devnani) ने बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *