गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 05:41:31 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / पोर्श ने अपने पहले शोरूम की शुरूआत की

पोर्श ने अपने पहले शोरूम की शुरूआत की

नई दिल्ली। पोर्श ने गुरुग्राम के वित्तीय एवं टेक्नोलॉजी केंद्र में अपना नया बानी शोरूम खोला (Porsche has new showroom in Gurugram) है। इसके साथ ही कंपनी ने नए कैयेन कूपे का अनावरण भी किया। यह एसयूवी रूफ  कॉन्सेप्ट में पैनारोमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ  को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है जबकि एक वैकल्पिक कार्बन रूफ  भी दी गई है। यह अत्याधुनिक शोरूम भारत में इस ब्रांड का पहला डीलरशिप है, जो 6320 वर्गफुट में तीन मंजिलों में फैला है।

ये मिलेंगी सुविधाएं

यहां एक नया कस्टमर लाउंज, रूफटॉप टेरेस, एक वीडियो वॉल, करेरा कैफे, क्लॉदिंग एवं एसेसरीज की पेशकश करने वाला एक पोर्श ड्राइवर सिलेक्शन डिस्प्ले भी है। इस केंद्र में बहुत जल्द ही इस ब्रांड के मौजूदा हाइब्रिड और भविष्य के इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज के लिए चार्जिंग सुविधायें भी उपलब्ध होंगी। पोर्श फरीदाबाद स्थित वर्तमान सर्विस सेंटर को भी जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा।

Check Also

Chartered Speed की लॉन्ग-टर्म रेटिंग ‘IND A-’/Stable तक अपग्रेड, Ind-Ra ने बढ़ाई विश्वसनीयता

New delhi. Chartered Speed Limited को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) से बड़ी उपलब्धि मिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *