बुधवार, सितंबर 17 2025 | 05:52:07 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / पावर डिस्ट्रीब्यूशन जोब रोल्स: बीएसडीयू में ट्रेनिंग ऑफ असेसर्स कार्यक्रम शुरू

पावर डिस्ट्रीब्यूशन जोब रोल्स: बीएसडीयू में ट्रेनिंग ऑफ असेसर्स कार्यक्रम शुरू

जयपुर| भारतीय स्किल डवलपमेंट युनिवर्सिटी (Bhartiya Skill Development University) में 16 से 22 दिसंबर तक सात दिवसीय पूर्णत: आवासिय ट्रेनिंग आफ असेसर्स कार्यक्रम पावर सेक्टर स्किल कान्सिल के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम है ‘पावर डिस्ट्रीब्युशन जोब रोल्स। कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से 45 से ज्यादा इंजिनियर्स भाग ले रहें हैं। इसमें मुख्यतया वर्तमान में पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली और पावर सब स्टेशन के उपकरणों के संचाालन और अनुरक्षण की पूरी जानकारी के साथ-साथ उनको हेण्ड्स आन प्रेक्टिकल नालेज दिया जाएगा।

40 से अधिक थ्योरी और प्रेक्टिकल के सत्र आयोजित

भारतीय स्किल डवलपमैंट युनिवर्सिटी (Bhartiya Skill Development University) के प्रेसिडेंट डा. अचिन्तया चैधरी (President Dr. Achintya Chaudhary) ने मुख्य थीम पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी। युनिवर्सिटी के स्कूल आफ इलेक्ट्रिकल स्किल्स के पिं्रसिपल व कार्यक्रम के मुख्य डोमेन टेनर प्रों. (डा.) एस. के. झाझरिया ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान संबंधित विषयों पर कुल 40 से अधिक थ्योरी और प्रेक्टिकल के सत्र आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न औद्योगिक विशेषग्ज्ञों को आमंत्रित करके गेस्ट लेक्चर भी करवाए जाएंगे जिनमें  जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा जीनस पावर आदि के विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे।

Check Also

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने विकसित की लचीली एवं टिकाऊ 2डी सामग्री निर्माण तकनीक – अगली पीढ़ी की तकनीकों के लिए वरदान

इस खोज से फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, पहनने योग्य मेडिकल सेंसर, हल्के सोलर सेल, अगली पीढ़ी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *