
नई दिल्ली. बीएसई यानि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एग्री कमोडिटी में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी में जुटा है। ग्वार और कॉटन में एग्री कमोडिटी शुरू करने के बाद एक्सचेंज की ओर से अब कैस्टर सीड, कैस्टर ऑयल और मसालों में भी वायदा शुरु करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पता चला है कि एक्सचेंज मसालों में जीरा और धनिया में वायदा शुरू कर सकता है। हाल ही में एक्सचेंज ने फेडरेशन ऑफ इंडियन स्पाइस स्टेकहॉल्डर्स के साथ करार भी किया है। दरअसल भारत दुनिया में कैस्टर का सबसे बड़ा उत्पादक और कैस्टर ऑयल का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट है। वहीं मसालों के मामले में भी ग्लोबल मार्केट में इसकी मोनोपॉली है। ऐसे में एक्सचेंज को इन दोनों कमोडिटी में काफी मौके दिख रहे हैं। फिलहाल ये सभी कमोडिटी सिर्फ एनसीडीईएक्स पर ट्रेड होती है।
Corporate Post News