गुरुवार, मई 01 2025 | 11:41:28 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ‘गुंजन सक्सेना बायोपिक’ में जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार निभाएगें राजकुमार राव

‘गुंजन सक्सेना बायोपिक’ में जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार निभाएगें राजकुमार राव


मुंबई. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने पिछले साल करण जौहर की फ़िल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब जाह्नवी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म रूह अफज़़ा के लिए चर्चा में हैं। जिसमें वो राजकुमार राव के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। राजकुमार अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं। जिनकी पिछली हॉरर कॉमेडी स्त्री हिट रही थी। स्त्री में रूद्र का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी का अब जाह्नवी से भी कनेक्शन जुड़ा है। जाह्नवी इन दिनों गुंजन सक्सेना की बायोपिक फ़िल्म की शूटिंगें कर रही हैं। यह फ़िल्म देश की पहली आईएएफ कॉम्बैट पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं। जाह्नवी गुंजन के किरदार के लिए अपना वजऩ बढ़ा रही हैं। इसके अलावा जाह्नवी करण जौहर के निर्देशन में बन रही तख़्त में भी नजऱ आने वाली हैं जो हिज़्टोरिकल ड्रामा फ़िल्म है।

Check Also

सोहम शाह की ‘Crazxy’ की OTT रिलीज़: जानिए कब और कहां देखें यह थ्रिलर फिल्म ऑनलाइन!

‘Crazxy’ OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानिए कब और कहां देखें सोहम शाह की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *