
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव कर्ज नहीं चुकाने के मामले में जेल की सजा काटकर फरवरी के अंत में रिहा हो गए थे। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने नवंबर 2018 में राजपाल को एक कंपनी को लोन नहीं चुकाने के लिए तीन महीने जेल की सजा सुनाई थी। एक्टर ने 2010 में फिल्म बनाने के लिए एक कंपनी से पांच करोड़ रुपये का लोन लिया था। आईएएनएस से एक बातचीत में राजपाल यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने कुछ लोगों पर विश्वास किया जिन्होंने बाद में इसका गलत फायदा उठाया। लेकिन वह अब इन मुश्किलों से उबर गए हैं और फिल्मों में वापसी शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कानून सबके लिए बराबर है और देश के कानून से कोई नहीं बच सकता। जेल बहुत कठिन अनुशासन था और हम सभी को उसका पालन करना होता था। मैं अपने साथी कैदियों से बात करने की कोशिश करता था। सुबह एक्सरसाइज करता और बाद मे लाइब्रेरी में जाकर पढ़ता था।
ये हैं प्रोजेक्ट
राजपाल ने कहा कि मैं जल्द ही टाइम टू डांस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाला हूं जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है। बस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग बाकी हैण्। डेविड धवन और प्रियदर्शनों के साथ बातें चल रही है। मैं अब फिल्म के सेट पर जाने के लिए बेसब्र हूं।
Corporate Post News