
नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस अवसर पर विजय रंजन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बैंक द्वारा जन सामान्य के लिए चलाई जा रही विविध बैंकिंग सेवाओं एवं योजनाओं की सभी जानकारियां दी । विजय रंजन ने बताया कि बैंक प्रदेश के औद्योगिक विकास हेतु वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में अग्रणी कार्य कर रहा है। अपने सहयोगी बैंक एसबीबीजे के विलय के पश्चात भारतीय स्टेट बैंक शहरी अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्थान सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से लोगों तक पहुँचा रहा है। बैंक अपने नवोन्मेषी डिजिटल उत्पादों के द्वारा उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान कर डिजिटल इंडिया की मुहिम में अपना योगदान दे रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा राजस्थान में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया।
Corporate Post News