रविवार, अगस्त 03 2025 | 01:33:41 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रे-बैन ने पहले इन्वटेर्ड लैंस ‘रिवर्स’ के साथ पेश किया सनग्लासेज़ का नया कलेक्शन
Ray-Ban introduces new collection of sunglasses with first inverted lens 'Reverse'

रे-बैन ने पहले इन्वटेर्ड लैंस ‘रिवर्स’ के साथ पेश किया सनग्लासेज़ का नया कलेक्शन

अतीत का भविष्य से मिलनः लीजेंडरी रे-बैन एविएटर, वेफेरर तथा दो और स्टाइल इन्वर्टेड रिवर्स लैंस के साथ भविष्य को देंगे नया आयाम

नई दिल्ली। एक के बाद एक हर दशक में रे-बैन नए विस्तार के लिए निरंतर अग्रसर है, इसी उत्सुकता को जारी रखते हुए रे-बैन लेकर आए हैं आईवियर (ray-ban eyewear) का नया रिवर्स कलेक्शनः इस कलेक्शन में चार युनिसेक्स सनग्लासेज़ शामिल हैं, जो इम्पोसिबल न्यू लैंस कम्प्लीटली रिवर्स्ड के साथ पेश किए गए हैं। कैंपेन की फिल्म में जानी मानी सुपरमॉडल विट्टोरिया केरेट्टी एक हाई फेशन वीडियो में इस रिवर्स आईवियर को पहने नज़र आ रही हैं। फिल्म आईवियर पर फोकस करते हुए रिवर्स की अवधारणा को जीवन में उतारती नज़र आती है।
आधुनिक इंजीनियरिंग से बनाए गए इन लैंसेज़ में पारम्परिक कॉन्वैक्स से कॉन्केव लैंस तक शामिल हैं, जिनमें आधुनिक एस्टिगमेटिक, प्रिज़्मेटिक और रिज़ॉल्विंग पावर्स है और प्रेसीज़न के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। हाई-परफोर्मेन्स एंटीग्लेयर ट्रीटमेन्ट के साथ ये पैंटोस्कोपिक लैंस वेवलैन्थ पर रिफलेक्शन को 70 फीसदी तक कम कर सकते हैं, जिसके लिए आंखें सबसे ज़्यादा संवेदनशील होती हैं। चार आइकोनिक सिलहूट स्प्रिंगबोर्ड की तरह काम करते हैं और अवंत ग्रेड की क्लासिक डिज़ाइनिंग देते हैं।

आईवियर उद्योग में नई क्रान्ति लेकर आएगा

‘‘हमारा रे-बैन रिवर्स कलेक्शन आईवियर उद्योग में नई क्रान्ति लेकर आएगा। इसके कॉन्केव एस्थेटिक को नई प्रॉपराइटरी टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जिसमें लैंस का डिज़ाइन तैयार करनेमें बिग डेटा एनालिसिस का उपयोग किया जाता है। हम हमेशा से आई केयर और आईवियर के क्षेत्र में नए मानक लाने के लिए तत्पर रहे हैं।’’ फेडेरिको बुफा, आर एण्ड डी, प्रोडक्ट स्टाइल लाइसेंसिग, डायरेक्टर, एस्सिलर लक्ज़ोटिका ने कहा। ‘‘सबसे पसंदीदा आईवियर ब्राण्ड के रूप में हम अपनी क्षमता का लाभ उठाते हुए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के साथ सबसे क्लासिक स्टाइल लेकर आते हैं।’’ फ्रांसेस्को लिउट, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, एस्सिलर लक्ज़ोटिका ने कहा।

रे-बेन का नया कलेक्शन रु 11090 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध

अर्गोनोमिक युनिवर्सल फ्रेम से विकसित रे-बैन रिवर्स एविएटर, वेफेरर, कारवां और ब्वॉयफ्रैंड चीकबोन पर अच्छी तरह फिट हो जाते हैं और हर तरह के चेहरे की शेप में निखार लेकर आते हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनाया ए गए कलेक्शन में वैकल्पिक सामग्री जैसे बायो-बेस्ड नायलॉन लैंसेज़ (41 फीसदी बायो-बेस्ड कार्बन कंटेंट से युक्त), बायो बेस्ड एसीटेट फ्रेम (67 फीसदी बायो-बेस्ड कार्बन कंटेंट) और 100 फीसदी रीसाइकल्ड पैकेजिंग, कार्ड एवं क्लेंज़िंग क्लोथ का इस्तेमालकिया गया है। कीमतः रे-बेन का नया कलेक्शन रु 11090 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

Check Also

Reliance Industries continues to dominate the 'Fortune Global 500' list, retains top position in India

‘फार्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम, भारत में शीर्ष स्थान पर बरकरार

रिलायंस लिस्ट में 88वें स्थान पर, पहले 100 में LIC भी नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *