
नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपने 9वें सालगिरह के मौके को सेलेब्रेट करने के लिए 4 अप्रैल से फैन फेस्टिवल की शुरुआत कर रही है। इस दौरान कस्टमर्स को शाओमी के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेंगे। स्मार्ट टीवी से लेकर mi band जैसे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल के दौरान redmi 6 पर भी डिस्काउंट मिलेगा और इसे आप 6999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत 3GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। redmi 6 pro की बात करें तो ये 7999 रुपये में मिलेगा। ये कीमत 3GB रैम और 32GB वेरिएंट के लिए Mi fan fesival सेल mi. com और दूसरे पार्टनर स्टोर्स पर चलेगा। हाल ही में कंपनी ने redmi note 7 pro लॉन्च किया है जो डिस्काउंट पर 13499 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं इस सेल में 1 रुपये वाला भी सेल है जो कुछ समय के लिए होगा शाओमी के हाई एंड स्मार्टफोन Poco की बात करें तो ये 20999 रुपये में मिलेगा। यह कीमत 6GB रैम और 128GB मेमोरी वेरिएंट के लिए है। इसके साथ ही redmi note 5 और redmi note 5 pro पर भी डिस्काउंट मिलेगा स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी और फिटनेस बैंड पर भी डिस्काउंट मिलेगा। प्ले एंड विन ऐक्टिविटी के तहत प्राइज भी जीत सकते हैं। यह ऑफर 6 अप्रैल तक चलेगा और हर दिन ये कॉन्टेस्ट 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा गौरतलब है कि शाओमी भारत में जल्द ही स्मार्ट कूकिंग प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिसके मुताबिक भारत में स्मार्ट राइस कूकल और इंडक्शन लॉन्च किया जा सकता है।
Corporate Post News