नई दिल्ली. भारत के फिटनेस ब्रैंड रीबॉक ने अपनी वॉकिंग फुटवियर रेंज में नए स्टाइल्स पेश किए हैं। इस श्रेणी में पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के लिए तकनीकी उन्नति के साथ कुछ नए संकलन देखने को मिलेंगे। यह प्रोडक्ट्स वॉकिंग के दौरान सबसे ज्यादा कम्फर्ट एवं सपोर्ट प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं। नए प्रोडक्ट्स जैसे कि रीबॉक डेलीफिट डीएमएक्स, एवर रोड डीएमएक्स 4.0, एवर रोड डीएमएक्स स्लिप ऑन आदि वॉकिंग कैटैगरी में रीबॉक की स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार हैं।
Corporate Post News