शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 12:07:56 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / विकसित भारत युवा संसद’ 09 मार्च तक रजिस्ट्रेशन
Registration for 'Developed India Youth Parliament' till 09 March

विकसित भारत युवा संसद’ 09 मार्च तक रजिस्ट्रेशन

माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रतियोगिता में ले सकते हैं भाग

 

जयपुर। राजकीय महाविद्यालय, जयपुर द्वारा ‘विकसित भारत युवा संसद’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम” आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, युवाओं की आवाज को बढ़ाना, सार्वजनिक मुद्दों में युवाओं के निर्णय लेने के कौशल और विविध विचारों के प्रति सहिष्णुता को बढ़ावा देना है।

 

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्निग्धा शर्मा ने बताया कि इसमें युवाओं को 09 मार्च तक माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर ‘विकसित भारत से आप क्या समझते हैं।’ विषय पर 01 मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा जिसमें चयनित 150 प्रतिभागियों की ऑफलाईन प्रतियोगिता 11-12 मार्च, 2025 को महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित 10 प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में विधान सभा जयपुर में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके पश्चात इनमें से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से तीन प्रतिभागी चयनित हो कर राष्ट्रीय स्तर पर संसद भवन नई दिल्ली में केन्द्र स्तर के कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे।

 

प्रतियोगिता में जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दौसा जिले के 18 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।

Check Also

Fortis Hospital Jaipur launches Helmet Safety Drive in collaboration with the local traffic police department

फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर ने लोकल ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के सहयोग से हेलमेट सेफ्टी ड्राइव शुरू की

जयपुर में ज़्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों में करीब 50 हेलमेट और फर्स्ट-एड बुकलेट बांटी गईं- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *