शुक्रवार, अक्तूबर 31 2025 | 02:04:20 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड भारत में लेकर आ रहा मैक्स एंड कंपनी

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड भारत में लेकर आ रहा मैक्स एंड कंपनी

 प्रसिद्ध इटालियन फैशन ब्रांड मैक्स एंड कंपनी का पहला स्टोर मुंबई में 2026 की शुरुआत में खुलेगा

 

मुंबई। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने इटली के प्रसिद्ध फैशन ब्रांड मैक्स एंड कंपनी को भारत में लाने के लिए एक दीर्घकालिक समझौता किया है। मैक्स एंड कंपनी, इटली के बड़े फैशन समूह मैक्स मारा फैशन ग्रुप का हिस्सा है। इस साझेदारी के तहत रिलायंस ब्रांड्स भारत की महिलाओं के लिए मैक्स एंड कंपनी के आधुनिक, स्टाइलिश और उच्च गुणवत्ता वाले परिधान और एक्सेसरीज़ लेकर आएगी।

 

ब्रांड का पहला स्टोर मुंबई में 2026 की शुरुआत में खुलेगा, जिसके बाद इसे देश के अन्य बड़े शहरों में भी शुरू किया जाएगा। स्टोर में कपड़े, आभूषण और खास एंड कोलैबोरेशन कलेक्शन उपलब्ध होंगे, जो इसके ट्रेंडी और अलग अंदाज़ को दर्शाते हैं।

 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “मैक्स एंड कंपनी आधुनिक, आत्मविश्वासी और खुशहाल स्त्रीत्व की पहचान है, जो भारतीय महिलाओं की बदलती शैली से मेल खाती है। इटली की डिज़ाइन परंपरा और युवापन का यह संगम भारत में नई ऊर्जा लाएगा।”

 

मैक्स एंड कंपनी की डिविशनल ब्रांड निदेशक मारिया जूलिया ने कहा, “भारत रचनात्मकता, शैली और आत्म-अभिव्यक्ति का देश है, और रिलायंस ब्रांड्स हमारे लिए एक आदर्श साझेदार है।”

Check Also

जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 148 अरब डॉलर होगी – आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

भारती एयरटेल का टारगेट प्राइस भी 1960 रु से बढ़ाकर 2400 रु किया, अगले वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *