मंगलवार, सितंबर 16 2025 | 06:47:02 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने कैंपा एनर्जी के लिए नया कैंपेन लॉन्च किया
Reliance Consumer Products launches new campaign for Campa Energy

रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने कैंपा एनर्जी के लिए नया कैंपेन लॉन्च किया

युवाओं की ऊर्जा को नया जोश देगा कैंपा एनर्जी का नया कैंपेन

बेंगलुरु. रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ने कैंपा एनर्जी के लिए नया कैंपेन लॉन्च किया है। यह नया टीवी कमर्शियल चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रिलीज़ होगा, जो युवाओं की एक्टिव और डायनामिक लाइफस्टाइल से मेल खाता है। यह अभियान आज की युवा पीढ़ी की ऊर्जा को गति देने में भी मदद करेगा।
मैक्केन वर्ल्डग्रुप के चेयरमैन एवं सीसीओ प्रसून जोशी ने कहा, “युवा भारत स्पॉन्टेनिटी, स्पीड और स्टाइल पर चलता है। यह कैंपेन उसी जोश और ऊर्जा को दर्शाता है। कैंपा एनर्जी का हर घूंट एक नई शक्ति और आगे बढ़ते रहने का जज़्बा देता है।”
कैंपेन में रियल एक्शन और एनिमेशन का अनोखा मेल है, जो इसे और जोशपूर्ण बनाता है। रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स के सीओओ केतन मोदी ने कहा, “हम भारतीयों की भागदौड़ भरी ज़िंदगी को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” यह कैंपेन टीवी, डिजिटल, आउटडोर और प्रिंट पर प्रमोट किया जाएगा।

Check Also

लेनदेनक्लब ग्रुप ने 340% की वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ ₹34 करोड़ का मुनाफ़ा दर्ज कराया, वित्त वर्ष’25 में ₹236 करोड़ रहा राजस्व

वित्त वर्ष’25 में एबिटा 300% की वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ ₹50 करोड़ रहा मुंबई. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *