गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 02:04:37 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स लॉन्च किए, 5G, ओटीटी और एआई अनुभव एक साथ
रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स लॉन्च किए, 5G, ओटीटी और एआई अनुभव एक साथ

रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स लॉन्च किए, 5G, ओटीटी और एआई अनुभव एक साथ

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने नए साल 2026 के मौके पर अपने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स के ज़रिए जियो ने एक बार फिर किफायती दामों पर उन्नत डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूत किया है। लंबी वैधता, अनलिमिटेड 5जी और प्रीमियम ओटीटी कंटेंट के साथ ये प्लान देशभर के करोड़ों ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट का अनुभव देने के उद्देश्य से पेश किए गए हैं।
हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स के माध्यम से जियो ने कनेक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और एआई को एक साथ जोड़ते हुए एक समग्र डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में भी वह ग्राहकों को विश्वस्तरीय डिजिटल सेवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी।

₹3599 का हीरो एनुअल रिचार्ज: पूरे साल निर्बाध कनेक्टिविटी

हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स के तहत जियो ने ₹3599 का हीरो एनुअल रिचार्ज पेश किया है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G, 2.5 GB प्रतिदिन हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इसके साथ गूगल जेमिनी का 18 महीने का Pro Plan भी दिया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹35,100 बताई गई है।

₹500 का सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान: ओटीटी और डेटा का परफेक्ट कॉम्बो

जियो का ₹500 सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G, 2 GB प्रतिदिन डेटा और कॉलिंग सुविधाएं देता है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूट्यूब प्रीमियम, जियो हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, सोनी लिव ज़ी5 समेत 15 से अधिक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस शामिल है। इस प्लान के साथ भी गूगल जेमिनी का 18 महीने का प्रो प्लान उपलब्ध कराया जा रहा है।

₹103 फ्लेक्सी पैक: ग्राहकों को अपनी पसंद चुनने की आज़ादी

कम कीमत में अधिक विकल्प देने की जियो की रणनीति को दर्शाता है ₹103 का फ्लेक्सी पैक; इस पैक में 28 दिनों के लिए 5 GB डेटा के साथ हिंदी, इंटरनेशनल या रीजनल एंटरटेनमेंट पैक में से किसी एक को चुनने की सुविधा दी गई है। यूज़र अपनी भाषा और रुचि के अनुसार ओटीटी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Check Also

The Alkaline Water Company Inc. Enters into Strategic Advisory Agreement

The Alkaline Water Company Inc ने रणनीतिक सलाहकार समझौता किया

ग्लेनडेल, एरिज़ोना, संयुक्त राज्य अमेरिका. प्रीमियम एल्केलाइन जल की अग्रणी उत्पादक The Alkaline Water Company, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *