
नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड ने बुलेट ट्रायल्स वक्र्स रेप्लिका 2019 को लॉन्च किया है। बुलेट ट्रायल्स भारत में 500 सीसी और 350 सीसी में उपलब्ध होंगी और इनमें विशिष्ट डिजाइन और फंक्शनल खूबियां होंगी। रॉयल एनफील्ड के ग्लोबल हेड, प्रोडक्ट स्ट्रेट्जी मार्क वेल्स ने कहा कि नए बुलेट ट्रायल में बेहतर ऑफरोड ग्रिप के लिए ब्लॉक ट्रेड पैटर्न में टायर और क्रॉस ब्रेस के साथ मजबूत हैंडलबार होंगे। इस मोटरसाइकिल में बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस के लिए उठा हुआ साइलेंसर और ड्युअल चैनल एबीएस लगा है। बुलेट ट्रायल्स में ट्रिम्ड मडगार्ड, सिंगल सीट और लगेज कैरियर होगा। इसमें पांच खास मोटरसाइकिल एक्सेसरीज उपलब्ध होंगी जो बुलेट ट्रायल्स के लिए डिजाइन की गई हैं। इनमें इंजन की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए संप गार्ड है। बुलेट ट्रायल्स 500 का एक्सशोरूम मूल्य 2.07 लाख तथा बुलेट ट्रायल्स 350 की एक्सशोरूम कीमत 1.62 लाख रुपए होगा।
Corporate Post News