चित्रकूट वैशाली नगर में कैफे कम पार्लर हुआ लॉन्च
जयपुर. राजेंद्र और उर्सुला जोशी फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (रुफिल) ने जयपुर के वैशाली नगर के चित्रकूट इलाके में रुफिलियोस नामक अनोखे कैफे कॉन्सेप्ट डेयरी पार्लर को लॉन्च किया। कैफे में मिल्क शेक्स, प्रीमियम आइसक्रीम और सर्विस फूड आइटम पेश किए जाएंगे। रुफिल के एमडी अभिषेक जोशी ने बताया कि हम आने वाले दिनों में शहर में ऐसे और कैफे लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। ये कैफे हमारे उत्पादों को हाइलाइट करेंगे और जयपुर में एक नया चलन लेकर आएंगे। स्विट्जरलैंड आधारित साइंटिस्ट डॉ राजेंद्र कुमार जोशी और उनकी पत्नी उर्सुला जोशी (आरयूजे समूह) ने महिंद्रा वल्र्ड सिटी में डेयरी इकाई की स्थापना इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी।
Corporate Post News