शनिवार, जुलाई 19 2025 | 04:34:44 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / संपर्क फाउन्डेशन ने 5 वर्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए

संपर्क फाउन्डेशन ने 5 वर्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Jaipur| राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद और प्राथमिक शिक्षा में लर्निंग के परिणामों में सुधार लाने के लिए कार्यरत अग्रणी एनजीओ संपर्क फाउन्डेशन ने राजस्थान के तकरीबन 65000 विद्यालयों के 37 लाख से अधिक बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए 5 वर्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं । प्रोग्राम के पहले चरण में 5 आशान्वित ज़िलों सहित कुल 8 ज़िलों में कार्य किया जाएगा। इन ज़िलों में धौलपुर, सिरोही, बारां, करौली, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर शामिल हैं। इस अवसर पर बी. डी. कल्ला, शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार ने सम्पर्क फाउंडेशन एवं उसके संस्थापक-चेयरमैन विनीत नायर को इस नवाचारी कार्यक्रम को विकसित करने हेतु धन्यवाद दिया और साथ ही उम्मीद जताई की शिक्षा विभाग एवं संपर्क फाउंडेशन साथ में मिलकर राज्य के बच्चों के लर्निंग आउटकम्स को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करेंगे । उन्होंने कहा की संपर्क फाउंडेशन का आधुनिक इनोवेशन “संपर्क टीवी” राज्य के विद्यार्थियों को सीखने हेतु रोचक और नवीन वातावरण प्रदान करेगा। इस अवसर पर विनीत नायर, संस्थापक-चेयरमैन संपर्क फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें राजस्थान के बच्चों की पढ़ाई में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार के साथ साझेदारी का अवसर मिला है। गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा के द्वारा शिक्षा प्रणाली की नींव को मजबूत बनाकर हमारी भावी पीढ़ियों को सक्षम बनाया जा सकता है। हमें विश्वास है कि शिक्षा विभाग, राजस्थान हमारे साथ काम करते हुए प्रोग्राम को सफल बनाएगा और प्रदेश के लाखों छात्रों के जीवन में नया बदलाव लेकर आएगा।

Check Also

103 out of 105 students from government schools taking free coaching in Kota qualified for NEET

कोटा में निशुल्क कोचिंग ले रहे सरकारी स्कूलों के 105 में से 103 स्टूडेंट्स नीट के लिए क्वालीफाई

एलन कोटा ने दी निशुल्क कोचिंग, एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास ने दी निशुल्क भोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *