गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 03:01:01 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / सैनी इंडिया ने उद्योग में कायम की नई मिसाल
Sany India set a new example in the industry

सैनी इंडिया ने उद्योग में कायम की नई मिसाल

नई दिल्ली। निर्माण उपकरण और हैवी मशीनरी के अग्रणी निर्माता (Heavy Machinery Manufacturer) सैनी इंडिया (Sany India) ने डीलर पार्टनर्स के लिए नकदी प्रवाह को बनाए रखने और बेहतर बनाने के लिए कई नई पहल लागू करके अपने सभी 35 डीलरों को चुनौतीपूर्ण दौर में मदद की। इसमें इस महामारी के दौरान निर्माण उपकरण और उसके स्पेयर पाट्र्स की आपूर्ति, ग्राहकों को विस्तारित वारंटी समर्थन और लगभग 1100 से अधिक कर्मचारियों के लिए वेतन सहायता के साथ भारत और दक्षिण एशिया में डीलर के भुगतान की भूमिका के लिए सभी प्राप्तियों पर ऋण अवधि का विस्तार शामिल था।

तालाबंदी के इस संकट से निपटने में मदद

सैनी इंडिया (Sany India) के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गर्ग ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने अपने डीलरों की जरूरत के समय में मदद करके कंपनी की वित्तीय मजबूती को सही दिशा में ले गए हैं। हमारे विवेकपूर्ण समर्थन ने हमारे सभी डीलरों को बिना किसी डर के अपने व्यवसाय के समक्ष मौजूद तालाबंदी के इस संकट से निपटने में मदद की है। कोविड (Covid) ने हमें सिखाया है कि यदि हम कठिन समय के दौरान एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, तो हम एक मजबूत और अधिक प्रतिबद्ध कार्यबल के रूप में उभरते हैं।

आरएंडडी प्रयासों पर दीर्घकालिक ध्यान

सैनी इंडिया (Sany India) को लॉकडाउन हटाए जाने के बाद केवल 2 महीने (अगस्त और सितंबर 2020) के बहुत ही कम समय में 2019 की तुलना में बाजार हिस्सेदारी में लगातार बढ़त को दर्ज करने में मदद की है। गर्ग ने कहा कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति का श्रेय स्थानीयकरण और आरएंडडी प्रयासों पर दीर्घकालिक ध्यान केंद्रित करने को दिया जा सकता है, जो प्रत्येक उपकरण में शीर्ष श्रेणी की गुणवत्ता प्रदान करने के संकल्प के साथ जुड़ा हुआ है।

सैनी इंडिया का डीलर नेटवर्क विस्तार

Check Also

AI and Cybersecurity Leader SecureAuth Appoints Geoffrey Mattson to Help Enterprises Secure Complex Human, Machine, and AI-Agent Identities

AI और साइबर सुरक्षा लीडर, SecureAuth ने Geoffrey Mattson को नियुक्त किया, उद्यमों को जटिल मानव, मशीन और AI-एजेंट पहचानों को सुरक्षित करने में मिलेगी मदद

इरविन, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका. AI-संचालित आइडेंटिटी सिक्योरिटी (identity security) में अग्रणी, SecureAuth ने आज Geoffrey Mattson को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *