नई दिल्ली। जर्मन ऑडियो कंपनी सेनहाइजर ने भारत में अपने बहुचर्चित सेनहाइजर एंबियो साउंडबार (Senhoiser’s Ambio soundbar) को लॉन्च किया है। सेनहाइजर का नया एंबियो साउंडबार 1,99,990 रुपए का है। एंबियो साउंड बार अद्भुत रियलिज्म का अनुभव देते हुए ऐसी 3डी साउंड प्रदान करता है, जो एक सिंगल ऑल-इन-डिवाइस में वास्तविकता एवं प्लेबैक के बीच के अंतर को समाप्त कर देती है।
3डी ऑडियोफाइल ग्रेड का होम एंटरटेनमेंट अनुभव
सेनहाइजर के को-सीईओ डेनियल सेनहाइजर ने कहा कि हम भारत में एंबियो साउंडबार प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हैं। होम एंटरटेनमेंट श्रेणी में सेनहाइजर का यह पहला प्रवेश है। हमने इसका निर्माण बाजार में सर्वश्रेष्ठ साउंडबार प्रस्तुत करने के लिए किया है। यह खूबसूरत ऑल-इन-वन समाधान उन लोगों के लिए है, जो रोचक 3डी ऑडियोफाइल ग्रेड का होम एंटरटेनमेंट अनुभव पसंद करते हैं। सेनहाइजर साउंडबार को सेनहाइजर के एंबियो ट्रेडमार्क के तहत विकसित किया गया है। एंबियो 3डी ऑडियो टेक्नॉलॉजी प्लेटफॉर्म रोचक ऑडियो समाधान का निर्माण करने के लिए समर्पित है, जो सर्वश्रेष्ठ ऑडियो कैप्चर एवं रिप्रोडक्शन प्रदान कर यूजर्स द्वारा कंटेंट के अनुभव को परिवर्तित कर देता है।
Corporate Post News