शनिवार, जुलाई 19 2025 | 04:28:23 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / सेठ आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ने फ्रेंचाइज़िंग मॉडल में प्रवेश करने की तैयारी की

सेठ आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ने फ्रेंचाइज़िंग मॉडल में प्रवेश करने की तैयारी की

जयपु| सेठ आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, 77 साल की विरासत के साथ उत्तर भारत का एक प्रमुख समूह है, जो अब राजस्थान में विस्तार करने के लिए तैयार है। ग्रुप के चेयरमैन शिशिर जैपुरिया ने जैपुरिया इन्वेस्टर्स मीट के दौरान 5 अगस्त, 2022 को होटल हिल्टन जयपुर में राजस्थान के भावी शिक्षा उद्यमियों को नई साझेदारी के लिए आमंत्रित किया । नया स्कूल खोलने के लिए बड़ी संख्या में निवेशक होटल में एकत्रित हुए। बैठक में मौजूदा स्कूलों को पुनर्जीवित करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया।

सेठ आनंदराम जैपुरिया समूह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में उपस्थिति है। वर्तमान में समूह के अंतर्गत 16 K12 स्कूल, 4 प्री-स्कूल, 2 प्रबंधन संस्थान और एक शिक्षक प्रशिक्षण अकादमी है, जिसे Saamarthya Teachers Training Academy of Research (STTAR) कहा जाता है। ग्रुप का विजन 2025 तक शिक्षा के क्षेत्र में संभावित निवेशकों के साथ साझेदारी करके 50 K12 स्कूल खोलना है। चेयरमैन शिशिर जैपुरिया ने कहा, ‘मैं राजस्थान से जुड़ा हूँ क्योंकि मेरा परिवार राजस्थान के नवलगढ़ का ही था जो की बाद में कोलकाता शिफ्ट हो गया। हम संभावित निवेशकों के साथ राजस्थान के टियर II और टियर III शहरों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि जैपुरिया इन्वेस्टर्स मीट हमारे समूह और संभावित निवेशकों के लिए भी एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी।

Check Also

103 out of 105 students from government schools taking free coaching in Kota qualified for NEET

कोटा में निशुल्क कोचिंग ले रहे सरकारी स्कूलों के 105 में से 103 स्टूडेंट्स नीट के लिए क्वालीफाई

एलन कोटा ने दी निशुल्क कोचिंग, एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास ने दी निशुल्क भोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *