New delhi. अगर हमें हॉलीवुड की तरह बड़ी सुपरहीरो फिल्में बनानी है, तो हमारे मैथोलॉजिकल इतिहास के सामने तो दुनिया में कोई नहीं टिकता। हमारे पास तो हकीकत में सुपर हीरोज की फौज है। आदिपुरुष के लिए ओम राउत को बधाई, जिन्होंने इस स्केल पर फिल्म बना डाली। आज यश राज और करण जौहर के बैनर केवल लस्ट लव स्टोरी और मारधाड़ की घटिया फिल्म मार्केटिंग के साथ परोस रहे हैं, जो केवल माल कमाने का जरिया और समाज में नकारात्मकता धुआं हैं। आदिपुरुष का बजट ६४० करोड़। डिजिटल राइट्स और म्युजिक से कमा लिए ४३२ करोड़। बॉक्स ऑफिस से २४० करोड़। २ अगस्त को होगी ओटीटी पर रिलीज। तमाम विवादों के बावजूद शाहरुख को प्रभास ने दी धोबी पछाड़। सही में बाहूबली। पठान केवल प्लासिटक सर्जरी का बादशाह।
Corporate Post News