नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़ा म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप गाना शेयरचैट यूजर्स को देश के सबसे बड़े रीजनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी गायन की प्रतिभा दिखाने का मौका दे रहा है। यह मौका गाना ओरिजनल्स लव एडिशन पर कुमार शानू के कमबैक सांग – इश्कसाफ के म्यूजिक प्रमोशन के तहत दिया जा रहा है। यह अभियान सभी के लिए खुला है।
मनोरंजन शेयरचैट प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय शैली
शेयरचैट के चीफ  बिजनेस ऑफिसर सुनील कामथ ने कहा कि हम गाना के साथ साझेदारी में इश्कसाफ अभियान होस्ट करने के लिए उत्साहित हैं। मनोरंजन हमारे प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय शैली में से एक है, इसलिए हमें विश्वास है कि यह अभियान हमारे विविध एवं विस्तृत रीजनल इंटरनेट ऑडिएंस में से संगीत की अगली प्रतिभा हमारे सामने प्रस्तुत करेगा।
					
									 Corporate Post News
Corporate Post News 
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					