सोमवार, दिसंबर 22 2025 | 11:39:12 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / शॉपिंग का फुल धमाका — स्मार्ट बाजार फिर से लाया सबसे बड़ी सेल

शॉपिंग का फुल धमाका — स्मार्ट बाजार फिर से लाया सबसे बड़ी सेल

30 अप्रैल से 4 मई तक चलने वाली इस सेल में मिलेगा हर कैटेगरी पर धमाकेदार ऑफर और भारी बचत का मौका

मुंबई. देशभर के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! स्मार्ट बाजार की बहुप्रतीक्षित ‘फुल पैसा वसूल सेल’ 30 अप्रैल से 4 मई तक देश के 930 से अधिक स्टोर्स पर आयोजित की जा रही है। पांच दिनों तक चलने वाली इस भव्य सेल में ग्राहकों को ग्रॉसरी, फैशन, होमकेयर, अप्लायंसेज सहित विभिन्न श्रेणियों पर जबरदस्त छूट और आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे।
माधुरी दीक्षित (मैडम सर) और गोपाल दत्त (मिश्रा जी) ने अपने अनोखे अंदाज में सेल का संदेश देशभर में पहुंचाया है। आज छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों तक हर जगह एक ही आवाज गूंज रही है। “हमारा नारा, फुल पैसा वसूल करेगा इंडिया सारा!”
रिलायंस रिटेल – वैल्यू फॉर्मेट के सीईओ, दामोदर मॉल ने कहा, “हम सभी को सेल का इंतज़ार रहता है और स्मार्ट बाजार की फुल पैसा वसूल सेल हर शॉपिंग कैलेंडर का बड़ा इवेंट बन गई है। इस साल खरीदारों को पांच दिनों तक जबरदस्त ऑफर्स मिलेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हर ग्राहक ज़्यादा वैल्यू, बड़ी बचत और चेहरे पर मुस्कान के साथ वापस जाए।”

सेल के कुछ शानदार ऑफर्स की झलक:

• 5 किलो चावल + 3 लीटर तेल — केवल ₹799 में
• बादाम 500 ग्राम — ₹419 | काजू 500 ग्राम — ₹439
• बिस्किट — 2 खरीदें, 1 फ्री पाएं
• डिटर्जेंट्स पर — न्यूनतम ₹250 की छूट
• बेडशीट्स पर — सीधा 70% डिस्काउंट
• एरिस्टोक्रैट 2 पीस हार्ड ट्रॉली + डफल बैग — ₹3999 में
• फैशन — 2000+ स्टाइल्स ₹399 से कम में
स्मार्ट बाजार न सिर्फ घर के जरूरी सामान की खरीदारी का ठिकाना है, बल्कि फैशन और लाइफस्टाइल के लिए भी एक भरोसेमंद विकल्प बन गया है। तो तैयार हो जाइए! 30 अप्रैल से 4 मई तक की इस धमाकेदार सेल में स्मार्ट बाजार जाएं और भरपूर बचत के साथ फुल पैसा वसूल का मजा उठाएं!

Check Also

रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स लॉन्च किए, 5G, ओटीटी और एआई अनुभव एक साथ

रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2026 ऑफर्स लॉन्च किए, 5G, ओटीटी और एआई अनुभव एक साथ

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने नए साल 2026 के मौके पर अपने हैप्पी न्यू ईयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *