मुंबई। स्कोडा ऑटो की बहुप्रतीक्षित एसयूवी स्कोडा कुशाक (skoda KUSHAQ) की बुकिंग की शुरुआत तथा इसकी कीमतों की घोषणा की। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने एक देश, एक कीमत’ के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए नई स्कोडा कुशाक (skoda KUSHAQ) को 10.49 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।
कुशाक 4 साल/एक लाख किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध
स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा कि कुशाक (skoda KUSHAQ) 4 साल/एक लाख किमी की वारंटी के साथ उपलब्ध है, जिसे 6 साल/1.50 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है।
 Corporate Post News
Corporate Post News 
				 
						
					 
						
					 
						
					