रविवार, अगस्त 03 2025 | 07:56:42 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / सोलिस यानमार आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक्टर कीमत दिखाने वाला पहला एमएनसी ट्रैक्टर ब्रांड बना
Solis Yanmar becomes first MNC tractor brand to display tractor price on official website

सोलिस यानमार आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक्टर कीमत दिखाने वाला पहला एमएनसी ट्रैक्टर ब्रांड बना

सोलिस यानमार ने पहले ही ट्रैक्टर उद्योग में कई बेहतरीन कदम उठाए हैं सोलिस प्रॉमिस जिसके अंतर्गत कंपनी किसानों को देती है ‘5 साल की वारंटी और 500 घंटे का ऑइल चेंज इंटरवल’। सोलिस यानमार वेबसाइट पर ट्रैक्टर की कीमतों का खुलासा करने का एक ऐतिहासिक कदम किसानों को ट्रैक्टर खरीद प्रक्रिया में अधिक भरोसा देगा, जिससे उन्हें सुनिश्चित हो जाएगा ‘खुशियां आपकी, जिम्मेदारी हमारी’।

नई दिल्ली। किसी भी कंपनी का सबसे बड़ा उद्देश्य उत्पाद की खरीद को सुविधाजनक बनाने के लिए एक पारदर्शी वातावरण का निर्माण करना होता है| विशेष रूप से ट्रैक्टर उद्योग में, किसान अपनी परिस्त्थितिओं को और भी सुव्यवस्थित करने के लिए कृषि में नए तरीकों की मांग करते हैं जिसमें ट्रैक्टर की कीमतों पर अधिक स्पष्टता भी शामिल है। ‘ग्लोबल 4WD ट्रैक्टर एक्सपर्ट ‘सोलिस यानमार’ (solis yanmar) ने किसान के भरोसे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक श्रेष्ठतर दृष्टिकोण अपनाया है और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कीमतों को प्रदर्शित करने वाला भारत का पहला मल्टी नेशनल (एमएनसी) ट्रैक्टर ब्रांड बन गया है। सोलिस यानमार के नेतृत्व में ट्रैक्टर उद्योग में यह सफलता किसानों को ‘खुशियां आपकी, जिम्मेदरी हमारी’ का आश्वासन देगी और किसानों को अधिक पारदर्शिता के साथ अपने पसंदीदा सोलिस यानमार ट्रैक्टर चुनने का मौका देगी।

5 साल की वारंटी और 500 घंटे का ऑइल चेंज इंटरवल’

सोलिस यानमार (solis yanmar) ने पहले ही ट्रैक्टर उद्योग में कई श्रेष्ठ कदम उठाए हैं जैसे किसानों को ‘5 साल की वारंटी और 500 घंटे का ऑइल चेंज इंटरवल’ की पेशकश करने वाला ‘सोलिस प्रॉमिस’। वेबसाइट पर सोलिस यानमार ट्रैक्टर द्वारा कीमतों का खुलासा करने वाला कंपनी का नया कदम किसानों को ट्रैक्टर खरीद प्रक्रिया में अधिक भरोसा देगा, जिससे उन्हें भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में ‘फ्यूचर इस नाऊ’ सुनिश्चित होगा। कंपनी ने वैरिएंट स्तर तक कीमतों का खुलासा किया है, ताकि किसान सीधे कंपनी से सर्वोत्तम रेट प्राप्त करने के लिए www.solis-yanmar.com पर लॉग इन कर सकें। कंपनी के अत्याधुनिक डीलरशिप न केवल जापानी तकनीक द्वारा संचालित कंपनी की उन्नत ट्रैक्टर रेंज उपलब्ध करवाना है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण ट्रैक्टर सेवा के लिए प्रशिक्षित सेवा कर्मियों से भी सुसज्जित हैं।

100 वर्षों की जापानी टेक्नोलॉजी विशेषज्ञता द्वारा संचालित

ऐतिहासिक कदम पर अपने विचार साझा करते हुए रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा, “शुरुआत से ही सोलिस यानमार की यात्रा अनोखी रही है और हमारा मानना है कि ट्रैक्टर खरीद एक किसान के जीवन का सबसे बड़ा फैसला है, जिसके लिए सबसे आवश्यक है मूल्य पारदर्शिता। आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक्टर की कीमतों का खुलासा करके, सोलिस यानमार पहला ट्रैक्टर मल्टी-नेशनल (MNC) होगा जो भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में बदलाव के एक रोमांचक चरण का नेतृत्व कर रहा है. 100 वर्षों की जापानी टेक्नोलॉजी विशेषज्ञता द्वारा संचालित, हम पहले से ही संपूर्ण किसान संतुष्टि के लिए सोलिस प्रॉमिस की पेशकश करते हैं और ‘ग्लोबल 4WD एक्सपर्ट’ के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं।

Check Also

Reliance Industries continues to dominate the 'Fortune Global 500' list, retains top position in India

‘फार्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम, भारत में शीर्ष स्थान पर बरकरार

रिलायंस लिस्ट में 88वें स्थान पर, पहले 100 में LIC भी नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *