मुंबई. दर्शन कटारिया ने सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ मिलकर अपना नया दर्द भरा गीत ‘अधूराÓ रिलीज किया है। लोफी बीट्स एवं आरएंडबी रिद्म के साथ यह दर्दभरा रोमांटिक गीत दर्शन और प्रशांत शर्मा ने लिखा है तथा इसे दर्शन द्वारा कंपोज कर परफॉर्म किया गया है। अपने नए सोलो साँग के बारे में दर्शन उफऱ् डाकू ने कहा, ”अधूरा हर टूटे हुए दिल की कहानी है, जो अपना प्यार खो जाने के बाद पूरी तरह से टूट और बिखर चुका है। इस गीत में मैंने पूरी ईमानदारी से यह दिखाने का प्रयास किया है कि इस दौर में लोग किस भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। इस गीत के माध्यम से मैं बड़ी संख्या में श्रोताओं तक पहुंचने की उम्मीद करता हूं। मुझे विश्वास है कि यह गीत उनके दिलों में अपनी जगह बना लेगा।
Corporate Post News