शुक्रवार, जनवरी 30 2026 | 10:30:53 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / सोयाबीन 3,800 रुपये तक जाने की संभावना, सरसों में रुझान नरम

सोयाबीन 3,800 रुपये तक जाने की संभावना, सरसों में रुझान नरम

जयपुर। सोयाबीन वायदा (सितंबर) की कीमतों में 3,650 के स्तर के पास सहारे के साथ 3,800 रुपये तक वापसी की संभावना है। यह तिलहन अमेरिकी सोयाबीन की कीमतों की बढ़त के रूख पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका के प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में बारिश और मौसम की गड़बड़ी के कारण सोयाबीन की बड़ी फसल को नुकसान हो रहा है। इस वर्ष अमेरिका में फसल की देर से बुआई और मिडवेस्ट में अधिक बारिश और बाढ़ के कारण पैदावार को नुकसान पहुँचने की संभावना है।

कारोबारियों की नजर 12 अगस्त को जारी होने वाले यूएसडीए के फसल अनुमानों के आँकड़ों पर रहेगी। इन रिपोर्टों से इस वर्ष के फसल अनुमानों को लेकर बाजार के अलग अनुमान के बीच छोटी अवधि के लिए रुझान मिलने की संभावना है। इसलिए अमेरिकी सोयाबीन की कीमतों में किसी भी वृद्धि से वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं। इसके अतिरिक्त ऐसी खबर है कि चीन अपने आयात शुल्क कोटा प्रबंधन से सोयाबीन तेल, सरसों तेल और पाम तेल को हटाने की योजना बना रहा है। एक सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए, मलेशियाई पाम तेल वायदा तीन महीने के उच्च के पास कारोबार कर रहा है और आगे भी बढ़त होने की संभावना है।

उपरोक्त फंडामेंटल को देखते हुए सोया तेल वायदा (सितंबर) और साथ ही सीपीओ वायदा (अगस्त) की कीमतें क्रमशः 760 और 555 के स्तर पर पहुँच सकती हैं। तिलहनों में सरसों वायदा (सितंबर) का प्रदर्शन कमजोर रह सकता है और कीमतें नरमी के रुझान के साथ 3,900-3,400 के दायरे में कारोबार कर सकती है। इसका कारण यह है कि पेराई मार्जिन काफी कम है और मिलों की ओर से माँग कम हो रही है। इस वर्ष की शुरुआत के बाद से जुलाई महीने में पेराई का आँकड़ा 9.50 लाख मीट्रिक टन से घट कर 5.25 लाख मीट्रिक टन हो गया है। किसानों, सरकार (नाफेड और हॉफेड) प्रोसेसरों के साथ-साथ स्टॉकिस्टों के पास कुल स्टॉक 43.25 लाख टन रहने का अनुमान है।

Check Also

Agreement for JFarm Adaptive Agriculture Research and Extension Center

JFarm अनुकूली कृषि अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र के लिए समझौता

ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (TAFE) ने इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *