मुंबई। भारत में घातक कोरोना वायरस (corona virus) के होते विस्तार को देखते हुए फिल्मकार ताहिरा कश्यप काफी चिंतित हैं। ताहिरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मास्क पहनी नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा, “ट्रिप टू दिल्ली..एयरपोर्ट में प्रवेश करते ही मैंने देखा कि सभी मास्क पहने हुए हैं। इस दृश्य को देखकर ही मुझे बेचैनी होने लगी। हम कैसे रह रहे हैं? हमारी धरती को क्या हो रहा है? मुझे वास्तव में अपने एक दोस्त को फोन लगाना पड़ा, क्योंकि मेरी यह बेचैनी पैनिक अटैक में बदल सकती थी।”
भारत में 25 मामलों की पुष्टि
वह आगे लिखती हैं, “ना लोगों के चेहरे दिख रहे हैं, न कोई हंसते-बोलते हुए दिख रहा है। किसी के खांसते और छींकते ही लोग सतर्क हो जा रहे हैं, इसे देखना काफी परेशान कर देने वाला था। यह रही एक बात और दूसरी ओर दंगे हैं..मैं जानती हूं कि लोगों की दुआएं काम आ सकती हैं, बस यही उम्मीद कर सकती हूं।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, भारत में वर्तमान में कोविड-19 के कम से कम 25 मामलों की पुष्टि हुई है।
Corporate Post News