शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 01:19:15 AM
Breaking News
Home / रीजनल / सैनी, कुशवाह समाज के प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता
Talks with representatives of Saini, Kushwaha community

सैनी, कुशवाह समाज के प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय के सभागार में सैनी, माली और कुशवाह समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। बैठक में सैनी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण, अलग से लव कुश कल्याण बोर्ड के गठन, समाज के बच्चों के लिए छात्रावास सुविधा आदि की मांग की गई।

महात्मा ज्योतिबा फूले कल्याण बोर्ड का कर चुके गठन

मीना द्वारा बताया गया कि आपकी पूर्व मांगों में से राज्य सरकार द्वारा दो मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले कल्याण बोर्ड का गठन किया गया और 19 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित कर चुकी है। मीना ने प्रतिनिधियों को उनकी मांगों से उच्च स्तर को अवगत कराने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में अतिरिक्त निदेशक पिछड़ी जाति, रीना शर्मा, उप निदेशक सुरेन्द्र गजराज सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आए सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Check Also

दिल्ली में कक्षा 5वीं तक स्कूल बंद, जहरीली हवा के बीच सरकार का बड़ा फैसला

New delhi. दिल्ली-एनसीआर में लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके वायु प्रदूषण को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *