शनिवार, अगस्त 02 2025 | 07:57:32 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Tata Motors का नेटवर्क विस्तार पर जोर! देश में शुरु करेगा 100 नए डीलरशिप

Tata Motors का नेटवर्क विस्तार पर जोर! देश में शुरु करेगा 100 नए डीलरशिप

जयपुर। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपने नेटवर्क विस्तार पर जोर दे रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक वो देश भर में 100 अन्य डील​रशिप की शुरुआत करेगी। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य देश के विभिन्न भागों में अपनी पहुंच को मजबूत करना है। Tata Motors के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा कि ” हम अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। वास्तव में , हम नई जगहों पर कदम रख रहे हैं। इसके पीछे विचार है कि डीलर की बिक्री बढ़े। डीलर हमारी उत्पाद श्रेणी से उत्साहित हैं और वे नए आउटलेट (केंद्र) खोलकर अपने क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए तैयार हैं।”

कंपनी के देशभर में करीब 860 शोरूम

कंपनी के देशभर में करीब 860 शोरूम हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष में अब तक अपने नेटवर्क में करीब 100 बिक्री केंद्र जोड़ चुकी हैं। पारीक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 200 नए बिक्री केंद्र जोड़ने की योजना है। उन्होंने कहा, “इनमें से 100 केंद्रों को अब तक जोड़ा जा चुका है और बाकी 100 शोरूम बाकी बचे महीनों में बढ़ाए जाएंगे। इस तरह से साल के अंत तक कुल शोरूम की संख्या करीब 960 हो जाएगी।”

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *